पंचायत सरकार भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

पंचायत सरकार भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

By RAJKISHORE SINGH | August 16, 2025 9:47 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोबिल पंचायत के फुलवडिया गांव स्थित नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का शुक्रवार को विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, जदयू नेता नूतन सिंह पटेल एवं मुखिया संगीता देवी ने उद्घाटन किया. विदित हो कि उक्त भवन लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपये के लागत से निर्माण के लिए करीब पांच वर्ष पूर्व ही शिलान्यास किया गया था. उदघाटन के मौके पर सीओ अमित कुमार ने राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विशेष राजस्व अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के साथ ही इस कार्य में लगे कर्मियों को आवश्यक सहयोग करने का अनुरोध किया. समारोह की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया संगीता देवी ने की. मौके पर पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव पासवान, जयकिशोर यादव, बीपीआरओ प्रमोद कुमार पासवान, एलईओ सह बीईओ मनोहर कुमार, सरपंच सुष्मिता कुमारी, पंसस प्रिया संगम, मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह कुशवाहा, जदयू नेता नूतन कुमार सिंह पटेल, ॠषव कुमार, फूलकुमार मिश्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है