लापता पत्नी को ढूंढ़ने निकले पति को टैंकर ने रौंदा, मौत
घटना महेशखूंट थाना क्षेत्र के आसाम रोड चौक एनएच 31 पर घटी घटना
घटना महेशखूंट थाना क्षेत्र के आसाम रोड चौक एनएच 31 पर घटी घटना खगड़िया. महेशखूंट थाना क्षेत्र के आसाम रोड चौक एनएच 31 पर अनियंत्रित टैंकर ने वृद्ध को कुचल दिया. दुर्घटना में वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर की बतायी जा रही है. पुलिस शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पकरैल पंचायत के लेबा गांव निवासी 69 वर्षीय जवाहर ठाकुर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि जवाहर ठाकुर की पत्नी बीते 16 अगस्त से लापता थी. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की जा रही थी. जवाहर ठाकुर को जानकारी मिली कि पत्नी बेटी के यहां मदारपुर में है. मदारपुर जाने के दौरान अनियंत्रित टैंकर ने वृद्ध को रौंद दिया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने जख्मी को मृत घोषित कर दिया. लोगों की मदद से टैंकर को पकड़ लिया गया. मौके से चालक फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
