सभी क्राइटेरिया पूर्ण रहने के बावजूद उत्क्रमित नहीं किया जा रहा है मध्य विद्यालय वभनगामा

उत्क्रमित उच्च विद्यालय धुसमुरी विशनपुर में बच्चों को पढ़ने के लिए 8 कमरे हैं.

By RAJKISHORE SINGH | July 7, 2025 9:12 PM

मध्य विद्यालय वभनगामा को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग फोटो-12

खगड़िया. सदर प्रखंड के धुसमुरी विशनपुर पंचायत के मध्य विद्यालय वभनगामा को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया जाय. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत मुख्यालय से लगभग 4 किमी. की दूरी पर स्थित मध्य विद्यालय वभनगामा है. पंचायत में एक उच्च विद्यालय एवं दो वित्तरहित उच्च विद्यालय एक ही जगह संचालित हो रहा है. वित्तरहित उच्च विद्यालय महंथ रामस्वरूप दास उच्च विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय धुसमुरी विशनपुर एक ही कैम्पस में संचालित हो रहा है. जहां उत्क्रमित उच्च विद्यालय धुसमुरी विशनपुर में बच्चों को पढ़ने के लिए 8 कमरे हैं. जिसमे कक्षा एक से आठ तक में लगभग 600 बच्चे नामांकित हैं. कक्षा 9 से 12 तक में लगभग 300 बच्चे नामांकित हैं. ग्रामीण गौरव कुमार, नीरज यादव, प्रिंस राम, विक्रम कुमार, कुंदन कुमार,अंकित,गुलाब यादव, अविनाश, पांडव तांती, रमेश सदा, खुशबू देवी, निर्मल साह, सुनील, नीतीश,धर्मवीर आदि लोगों ने बताया कि बच्चों को पठन-पाठन में काफी परेशानी होती है. उच्च विद्यालय में बच्चों को बैठने की जगह कम होने के कारण एक दिन लड़के तो दूसरे दिन लड़कियों को क्रमिक तरीके से शिक्षक द्वारा पढ़ाया जाता है. बताया कि बच्चे केवल प्रमाण पत्र के लिये नहीं, बल्कि बौद्धिक विकास के लिए विद्यालय जाते हैं, इसकी समुचित व्यवस्था की जाय.

मध्य विद्यालय वभनगामा के पास है प्रर्याप्त है जमीन, इसी स्कूल को किया जाय उत्क्रमित

बताया कि मध्य विद्यालय वभनगामा 81 डिसमिल ज़मीन में बना है. जिसके पास 14 कमरे पठन-पाठन के लिए है. बताया कि आवश्यकतानुसार अन्य कमरे भी बनाये जा सकते हैं. जिसके लिए प्रयाप्त ज़मीन है. बताया कि विद्यालय के पास जमीन उपबल्ध रहने के बावजूद भी गांव की बेटियां 4 किमी. सुनसान रास्ते से होकर उच्च विद्यालय धुसमुरी विशनपुर पठन पाठन के लिए जाती है. लेकिन, जगह के अभाव के कारण बेटियां शिक्षा व बौधिक ज्ञान से वंचित रह जाती है. बताया कि बेटियां उच्च विद्याालय धुशमुरी विशनपुर में सिर्फ उपस्थिथि दर्ज करवा कर वापस घर लौट जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि गावं और उच्च विद्यालय धुशमुरी विशनपुर के बीच 4 किमी. सुनसान रस्ते में लड़कियों के साथ मनचले लड़कों के द्वारा छीटाकसी की घटना सामने आते रहता है, जो बालिकाओं के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही विकट समस्या है.

विधान पार्षद ने विधान परिषद में उठाया था मुद्दा, नहीं हुयी कोई पहल

बताया कि विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर ने विधान परिषद के बहस में मुद्दा को उठायी थी. जिसके बाद विभाग को जांच का निर्देश दिया गया था. लेकिन, अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी. बताया कि वभनगामा गावं से लगभग 7 किमी. पश्चिम उच्च विद्यालय लाभागावं जलकौड़ा है तथा पूरब लगभग 4 किमी. सुनसान रास्ता होते हुए उच्च विद्यालय धुशमुरी विशनपुर है. बताया कि मजबूरी में बच्चों को सुनसान रस्ते में दूर प्रमाण पत्र के लिए भेजना पड़ता है. ग्रामीणों ने सांसद से समस्याओं की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए गावं में मध्य विद्यालय वभनगामा को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग की. मालूम हो कि ग्रामीणों ने सांसद राजेश वर्मा को पत्र लिखकर स्कूल को उत्क्रमित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है