श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े सदस्यों का दस-दस लाख रुपये का कराया जायेगा बीमा
स्थानीय बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला कार्यकारिणी की बैठक गौशाला रोड स्थित जगत कॉम्पलेक्स में रविवार को हुई.
आगामी 14 सितंबर को होगी यूनियन की सामान्य कमेटी की बैठक खगड़िया. स्थानीय बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला कार्यकारिणी की बैठक गौशाला रोड स्थित जगत कॉम्पलेक्स में रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने की, जबकि मंच संचालन यूनियन के संयुक्त सचिव सिकंदर आजाद वक्त ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से पत्रकारों की सुरक्षा व यूनियन की मजबूती पर विचार विमर्स किया गया. महासचिव शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि पत्रकारों की ग्रुप बीमा आवश्यक है. संघ की मजबूती के लिए कोष आवश्यक है. इसके लिए यूनियन की पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कार्यालय खोलने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. यूनियन के संरक्षक सह यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. प्रभाकर सिन्हा ने कहा कि बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन राष्ट्रीय संगठन है. यूनियन के नियम कायदे के अनुसार जिला इकाई कार्य कर रही है. यूनियन के उपाध्यक्ष प्रभात सुमन, एजाज अहमद, सुधीर शर्मा, सतीश रजक ने भी पत्रकारों के हित को रखा. जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला इकाई से जुड़े पत्रकारों को सामूहिक बीमा कराया जायेगा. अगले 14 सितंबर 2025 को यूनियन की सामान्य बैठक होगी. बैठक को यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य सह पत्रकार जितेंद्र कुमार बबलू, रवि शंकर, रणवीर कुमार सिंह, मुरारी कुमार सिंह, धर्मवीर कुमार सिंह, कमल भारती, विनोद कुमार सिन्हा, अनुज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. बैठक में पांच सदस्यीय अनुशासन कमेटी गठित किया गया. कमेटी में यूनियन के जिलाध्यक्ष व महासचिव के अलावे सिकंदर आजाद वक्त, जितेंद्र कुमार बबलू, प्रभात सुमन, कमल भारती, रणवीर कुमार सिंह को रखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
