दीपावली को लेकर बाजारों में हलचल तेज, जोर-शोर हो रही तैयारी

रोशनी के पर्व दीपावली की तैयारी जोर-शोर से चल रहा है

By RAJKISHORE SINGH | October 13, 2025 7:30 PM

खगड़िया. गोगरी रोशनी के पर्व दीपावली की तैयारी जोर-शोर से चल रहा है. इसे लेकर मार्केट में भी हलचल तेज हो गया है. एक तरफ खरीदारी को लेकर लोग जितने उत्साहित दिख रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ व्यवसायी भी बाजार की चमक को देख कर खूब उत्साहित हैं. माना जाता है कि धनतेरस के एक दिन पूर्व से बाजार चहक उठता है. धनतेरस और दीपावली को लेकर भरपूर व्यापार की उम्मीद कारोबारी लगा रहे. इस त्योहार को यादगार बनाने के लिये लोग कई तरह के जतन कर रहे हैं. कपड़ा-लत्ता से लेकर लोग हर तरह की खरीदारी पर अपनी नजर टिकाये हुए हैं. इलेक्ट्राॅनिक्स, मिठाई, किराना, पूजा की दुकानों पर भी खूब चहल-पहल दिख रही है. वाहन आदि की खरीदारी की बुकिंग भी खूब हो रही है. बात अगर मिठाइयों की हो, तो किसी भी पर्व पर मिठाईयों की अहमियत बढ़ जाती है. दीपावली पर कई मिठाईयों की रेंज विभिन्न होटलों में अभी से उपलब्ध हो गयी है. मिठाई की दुकान के संचालक रंजीत कुमार बताते हैं कि दुकान में रंग-बिरंगी मिठाइयां लोगों को लुभाने के लिये तैयार हैं. शुद्ध दूध और गुणवत्ता वाले खोवे से मिठाइयां तैयार की जा रही हैं. इसके अलावे अन्य तरह की स्वादिष्ट लजीज मिठाइयां भी दुकान में उपलब्ध हैं. गुलाब जामुन, संपापड़ी व बालूशाही यानि टिकड़ी ही खूब मांग दिख रही है. दीपावली को लेकर जहां एक ओर विभिन्न तरह की खरीदारी में लोग लगे है, वहीं इस पर्व पर उपहार आदान-प्रदान की एक पुरानी परंपरा रही है. ऐसे में बाजार में उपलब्ध ड्राइफ्रूट्स के अलग-अलग रंगीन पैकेट लोगों को खूब लुभा रहे है. रंग-बिरंगे फूलों के तोरण से महके घर इधर, दीपावली पर घर की सजावट को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. बाजार में तरह-तरह के आर्टिफिशियल सजावट के फूल और कई तरह के सामान बिक रहे हैं. फूल डेकोरेटोर मुन्ना मुस्कान बताते हैं कि रंग-बिरंगे फूलों के तोरण की विशेष मांग है. लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों को सजाने के लिए कलर पेपर, माला और रंगोली के पेपर की खूब डिमांड हो रही है. रंग-बिरंगे सजे थाल, दीप आदि की भी खूब बिक्री हो रही है. वाहनों के शो रूम में भी उमड़ रहे लाेग वाहन की बिक्री भी काफी तेज है. शहर के विभिन्न वाहन शोरूम में गाड़ियों की बुकिंग जारी है. शहर के शो रूम के कई संचालक कहते हैं कि मोटरसाइकिल के प्रति लोगों की खूब दीवानगी दिख रही है. इलेक्ट्राॅनिक्स सामानों की एडवांस बुकिंग शहर के अंदर धनतेरस की तैयारी लोग अभी से ही करना शुरू कर दिये हैं. टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, टाटा स्काइ, आयरन, कंप्यूटर आदि की बुकिंग अभी से जारी है. लोग एडवांस कर धनतेरस के दिन सामान को खरीदने की बात कह रहे हैं. बाजार में इलेक्ट्राॅनिक्स लाइट की विशेष मांग दिख रही है. यों तो, हर रेंज के हर तरह के सामान उपलब्ध हैं. बरतन की दुकानों पर बढ़ने लगी है रौनक धनतेरस के अवसर पर बरतन की खरीदारी का एक अलग महत्व रहा है. धनतेरस की तैयारी को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें फुटपाथों पर भी सजा ली हैं. शहर के बरतन व्यवसायी बताते हैं कि दुकान में हर रेंज के बरतन उपलब्ध हैं. इसके अलावे पूजा आदि के बरतन का भी स्टॉक दुकान में आ गया है. खरीदारी को लेकर दुकानदार और ग्राहक दोनों उत्साहित हैं. इस बार पिछले वर्ष से अच्छा बाजार दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है