दीपावली की लाइट व सजावटी सामानों से जगमगा रहा बाजार
दीपावली का त्योहार निकट आता जा रहा है और जिले में लाइट और सजावटी बाजार भी जगमगाने लगी है.
गोगरी. दीपावली का त्योहार निकट आता जा रहा है और जिले में लाइट और सजावटी बाजार भी जगमगाने लगी है. घरों और दुकानों की सजावट के लिए लोग एलईडी, झालर, सीरियल बल्ब और स्मार्ट लाइटिंग की खरीदारी में जुट गए हैं. इस बार बाजार में चाइनीज और भारतीय एलईडी लाइट्स के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों के अनुसार, इस बार ग्राहक चाइनीज लाइट के बजाय भारतीय कंपनियों की लाइट की खरीद को प्राथमिकता दे रहे हैं. पहले लोग कम कीमत देखकर चाइनीज लाइट खरीद लिया करते थे, इस बार उनकी कम कीमत का भ्रम जल्द ही टूट गया, जब चाइनीज लाइट एक दीपावली भी नहीं चल पाया. यही कारण है कि ग्राहक अब अधिक मूल्य चुका कर टिकाऊ और देशी लाइट को प्राथमिकता दे रहे हैं. इलेक्ट्रिकल दुकानदार गुड्डू जायसवाल का कहना है कि भारतीय कंपनियों द्वार अब डिजाइन, रंग और फिनिशिंग में चाइनीज लाइट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं बाजार में सोलर और स्मार्ट लाइटिंग का भी ट्रेंड चल निकला है. आम लोग बिजली बचाने और तार खींचने से बचने को ले सोलर झालर, गार्डन लाइट और मोशन सेंसर लाइट खरीद रहे हैं. इस बार सोलर और रिचार्जेबल एलईडी लाइट्स की मांग में बढ़ोतरी हुई है. वहीं सजावट के प्रति भी जिलेवासी जागरूक हुए हैं. दीपावली पर घरों की सजावट में लोग अलग दृष्टिकोण अपना रहे हैं. दीपावली नजदीक आते ही इलेक्ट्रानिक्स बाजार में रौनक छाने लगी है. त्योहार से एक सप्ताह पूर्व से ही बाजारों में लोग खरीदारी करने में जुट चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
