स्वच्छता कर्मियों की बैठक में दिये कई निर्देश

स्वच्छता से संबंधित कार्य को गुणवत्ता पूर्ण किए जाने की हिदायत दी गई

By RAJKISHORE SINGH | August 6, 2025 10:28 PM

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में बुधवार को स्वच्छता पर्यवेक्षकों व स्वच्छता कर्मियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद द्वारा मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान के तहत निर्धारित यूजर चार्ज वसूली पर जोर दिया गया. जबकि स्वच्छता अभियान के क्षेत्रीय स्वच्छता कर्मियों द्वारा स्वच्छता से संबंधित किए जाने वाले क्रियाकलापों की उपस्थिति एवं नियमित रूप से कार्य किए जाने की समीक्षा की गई. स्वच्छता से संबंधित कार्य को गुणवत्ता पूर्ण किए जाने की हिदायत दी गई. बैठक में स्वच्छता प्रखंड समन्वयक संजीव कुमार, स्वच्छता ऑपरेटर अमरदीप कुमार, सत्यम कुमार के अलावा सभी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है