महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज की मनायी गयी 141वीं जयंती

गाजे बाजे के साथ बिहार का गौरव महद्दीपुर दुर्गा मंदिर से भ्रमण शुरू किया गया

By RAJKISHORE SINGH | May 11, 2025 9:38 PM

पसराहा. थाना क्षेत्र में परम् पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणि महर्षि मेंहीं परम् हंस महाराज के 141वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. गाजे बाजे के साथ बिहार का गौरव महद्दीपुर दुर्गा मंदिर से भ्रमण शुरू किया गया. सभी सत्संगी महद्दीपुर, सोणडीहा, काली चकला, बंदेहरा का भ्रमण किया गया. सत्संग मंदिर पहुंचकर संत स्तुति विनती, मालार्पण पुष्पांजलि के बाद परम् पूज्य आनंद स्वामी महाराज ने गुरुदेव के मूल उपदेश को समझाया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों सत्संगी ने भाग लिया. जिसमें सोंडिहा से डॉ सीता राम यादव, मुनि लाल ठेकेदार द्वारा भक्त जन के लिए लस्सी का व्यवस्था किया गया. जिसमें सहयोग जय चंद्र कुमार पंचायत समिति, अखिलेश कुमार, योगेन्द्र सिंह का सहयोग रहा. बाबू चकला में शुशील सिंह शिक्षक द्वारा भक्त जन को शर्बत पिलाया एवं महद्दीपुर में झाबो दास, ऋषि दास द्वारा ठंडा पिलाया गया. महद्दीपुर आश्रम में सत्संग समारोह के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया. जिसमे प्रमिला देवी, मणिकांत सिंह, फुचो यादव, विनेश साह, माता द्रोपदी देवी, रौशन कुमारी, साधना कुमारी संतमत सत्संग मंदिर महद्दीपुर खगड़िया से परम् पूज्य आनंद स्वामी महाराज व्यवस्थापक, स्वामी सेवानंद सत्यार्थी, डॉ शशि शेखर, डॉ राज किशोर, मणिकांत सिंह, फुचो यादव, विनेश साह, सीता राम यादव, ग्रामीण एवं क्षेत्रीय सत्संगी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है