सदर अस्पताल में मनाया गया पोषण पुनर्वास पखवाड़ा
जिला योजना समन्वयक हेमलता जोशी ने पोषण से संबंधित जानकारी दी
खगड़िया. सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया. जिला योजना समन्वयक हेमलता जोशी ने पोषण से संबंधित जानकारी दी. एनआरसी में भर्ती 12 अतिकुपोषित बच्चों क माताओं को खाद्यान्न, फल व सब्जी के खाने से होने वाले फायदे के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए माताओं को पूरी तरह से जागरूक होने की जरूरत है. प्रभारी डीएस सह शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में रहने वाले बच्चों की माताओं को भोजन दिया जाता है. प्रतिदिन एक सौ रुपये दैनिक क्षतिपूर्ति दिया जाता है. फॉलोअप के पश्चात कुपोषण मुक्त बच्चा घोषित होने पर 50 रुपये दिया जाता है. मौके पर प्रभारी सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नरेन्द्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, यूनएफपीए के राजेश पांडेय, इंचार्ज टीकस सिंह योगी, सीबीएलई राजेश शर्मा, अजीत सिंह, ममता तिकरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
