समाहरणालय परिसर में दीप जलाकर मतदाताओं को किया जागरूक
समाहरणालय परिसर में दीप जलाकर मतदाताओं को किया जागरूक
खगड़िया. हर मत की अपनी ताकत है. आपका वोट आपके भविष्य की दिशा तय करता है. छह नवंबर 2025 को मतदान अवश्य करें. दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. मंगलवार को समाहरणालय परिसर में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर में सेविकाओं ने दीप जलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. मौके पर स्वीप कोषांग की टीम ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे छह नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में योगदान दें. इधर, रहीमपुर उत्तरी पंचायत में चुनावी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता जनता की भागीदारी पर निर्भर करती है. प्रत्येक पात्र मतदाता को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. आपका एक वोट विकास की दिशा तय करता है. उन्होंने विशेष रूप से महिला मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भीक होकर मतदान केंद्र तक पहुंचे. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
