शराब तस्कर भागलपुर से गिरफ्तार

मालूम हो कि मड़ैया पुलिस ने बलहा गांव में एक घर से छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब बरामद किया था

By RAJKISHORE SINGH | April 16, 2025 10:08 PM

पसराहा. मड़ैया पुलिस ने शराब व आर्म्स एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष फिरदोस ने बताया कि थाना कांड संख्या 122/25 के आरोपित बलहा निवासी स्व अमरेन्द्र चौधरी के पुत्र आशीष कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है. गोलू के विरुद्ध मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित को भागलपुर से गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि मड़ैया पुलिस ने बलहा गांव में एक घर से छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब बरामद किया था. जिसमें गोलू चौधरी को नामजद आरोपित बनाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है