दानेश्वर धाम शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज

शुक्रवार को शिवजी को पांच मंदिर का दर्शन कराया गया

By RAJKISHORE SINGH | August 8, 2025 11:12 PM

खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के दान नगद वार्ड संख्या 13 में शिव शक्ति चौक पर श्री श्री 108 दानेश्वर धाम शिव मंदिर में शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को शिवजी को पांच मंदिर का दर्शन कराया गया. पंडित चंद्र भूषण झा ने बताया कि अन्नपूर्णा अभिषेक जलाभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हो गया. बीते गुरुवार को कलश शोभा यात्रा निकाला गया था. मुख्य यजमान लाल बहादुर पटेल द्वारा पूजा अर्चना किया गया. मुख्य यजमान के साथ हितेश पटेल, आकाश पटेल, यशवंत पटेल, अनिरुद्ध पटेल, संजय पटेल ने पूजा अर्चना कार्यक्रम में भाग लिया. कलश शोभा यात्रा में जन सुराज के नेत्री जयंती पटेल, युवा व्यवसायी सुमन पटेल के साथ सैकड़ों युवाओं व महिलाओं ने भाग लिया. मंदिर कमेटी के हितेश पटेल, संजय पटेल, दीपक पटेल, साहिल पटेल ने बताया कि शुक्रवार की देर रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बंगाल के कालाकारों ने भाग लिया. श्रद्धालु पूरी रात कार्यक्रम का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है