अनुमंडल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक गाने की प्रस्तुति दी गयी

By RAJKISHORE SINGH | August 17, 2025 9:50 PM

शनिवार की रात्रि 12:00 बजे जय कन्हैया लाल की ध्वनि से गुंजायमान होता रहा बड़ी दुर्गा मंदिर हटिया परिसर भक्ति जागरण में शाम से ही भक्ति की सागर में गोता लगाते रहे श्रद्धालु गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी का त्योहार शनिवार की रात्रि को धूमधाम से मनाया गया. शहर व आसपास के कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व भक्ति भाव से भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर लोगों ने व्रत रखा और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया. बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर जमालपुर हटिया स्थित कृष्ण मंदिर को रंगीन झालरों से सजाया गया तथा श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रखने के बाद कन्हैया की आराधना की. पंडित गोपाल झा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व आज और कल दो दिन मनाया जायेगा. जन्माष्टमी पर्व के दिन रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि के समय भगवान श्री कृष्ण की उपासना करते हैं. वहीं वैष्णव संप्रदाय के अनुयायी जन्माष्टमी पूजा अगले दिन करते हैं. इसलिए दो दिन जन्माष्टमी पर मनाया जाता है. इस बार शनिवार को गृहस्थ जन्माष्टमी मना रहे हैं और रविवार को वैष्णव संप्रदाय के लोग कृष्ण जन्माष्टमी मनाये. कृष्ण जन्माष्मी के अवसर पर बड़ी दुर्गा मंदिर जमालपुर के पास स्थित कृष्ण मंदिर में भक्ति जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के दूर-दूर से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर किया. पूर्व वार्ड पार्षद मनोज कुमार उर्फ मुन्ना देश प्रेमी द्वारा कृष्ण मंदिर परिसर में बीते 32 वर्षों से भक्ति जागरण का कार्यक्रम के साथ धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है. रविवार की शाम से ही मंदिर परिसर में भक्ति जागरण का कार्यक्रम शुरू हुआ. बाहर से आए कलाकार पिंकी राज और साहिल ने अपने गायन से कार्यक्रम में समा बांध दिया. स्थानीय कलाकार सह बड़ी दुर्गा मंदिर जमालपुर के पुजारी मदन मोहन झा ने भी गायन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. रात्रि के 12:00 बजे तक लोग भक्ति के सागर में डुबकी लगाते रहे. कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक गाने की प्रस्तुति दी गयी. दर्शकों ने कलाकारों को काफी प्रोत्साहित किया. रात्रि के 12:00 बजे केक काटकर कृष्ण जन्मोत्सव की शुरुआत की गयी और मंदिर परिसर में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गयी. उसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ. कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में पप्पू लहेरी, अनु लहेरी, मनीष केशरी, रिंकू झा, दिलीप कुमार दिलवाला, अशोक कुमार पंकज, रंजीत मिस्त्री आदि की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है