खतरे के निशान से ऊपर बह रही कोसी, निचले इलाके में फैला बाढ़ का पानी

रविवार को करीब एक बीत पानी में वृद्धि हुई है

By RAJKISHORE SINGH | August 10, 2025 10:24 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कोसी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वही निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इससे प्रभावित टोले के लोग संभावित बाढ़ के खतरों से सहमे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक कुर्बन पंचायत अंतर्गत दंदरोजा, बघरा, भौजू टोल बासा, दिघौन पंचायत के थलहा, बंदेहरा वासा के निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. खेत में लगे करीब हजार एकड़ से अधिक धान की फसले बाढ़ के फैले पानी में डूब गयी है. हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. वहीं सीमावर्ती बिरवास होकर प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी और दक्षिणी भाग में पानी फैल रहा है, स्थानीय लोगों के मुताबिक कोसी नदी में करीब डेढ़ फीट पानी बढ़ गया है और यह पानी धीरे-धीरे खेतों में फैल रहा है. इस संबंध में कुर्बन पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील शर्मा ने बताया कि बिरवास घाट होकर बाढ़ का पानी मेरे पंचायत क्षेत्र में फैल रहा है, रविवार को करीब एक बीत पानी में वृद्धि हुई है. लेकिन खेत में लगे धान की फैसले डूब चुकी है, इसके अलावे इन्होंने बताया कि जलस्तर में इसी तरह वृद्धि जारी रही तो बाढ़ का पानी आसपास के बसावटों में भी प्रवेश कर लोगों के लिए बड़ी परेशानी उत्पन्न कर देगी, इसके कारण लोग संभावित बाढ़ के खतरों से सहमे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है