खगड़िया की बेटी ने सीईटी परीक्षा में मारी बाजी

महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने राज्य के विभिन्न मैनेजमेंट कॉलेजों में संचालित होने वाले मैनेजमेंट, पीजी कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा सीईटी 2024 के परिणाम घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 11:43 PM

परबत्ता. महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने राज्य के विभिन्न मैनेजमेंट कॉलेजों में संचालित होने वाले मैनेजमेंट, पीजी कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा सीईटी 2024 के परिणाम घोषित कर दिया. परीक्षा में मध्य विद्यालय भरसो के प्रभारी प्रधानाध्यापक खजरैठा निवासी रंजीत कुमार व चांदनी देवी की पुत्री रूचि कुमारी ने 99.94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 15 वां रैंक प्राप्त किया. इस सफलता से परिजनों में खुशी है. रुचि 10वीं डीएवी खगड़िया व इंटर भी खगड़िया से उत्तीर्ण करके अरुणाचल प्रदेश से स्नातक कि डिग्री प्राप्त करने के बाद पटना में पढ़ाई कर रही थी. ऑनलाइन से पढ़ाई कर सीईटी में सफलता अर्जित की है. सफलता पर प्रधानाध्यापक मो रियाजउद्दीन, पूर्व प्रधानाध्यापक पंकज चौहान, खजरैठा पंचायत की मुखिया अनुपमा कुमारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार राय, मुकुंद, श्यामानंद, विद्यापति चौधरी, सेवानिवृत्त शिक्षक विनोद चौधरी, मंटू चौधरी, पंडित मालिक झा, विनय चौधरी , डॉ विजय मिश्रा , जयप्रकाश चौधरी, अंकित कुमार आदि ने शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version