जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में फुटबॉल अंडर-14 व 16 में खगड़िया की टीम विजेता घोषित
जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में फुटबॉल अंडर-14 व 16 में खगड़िया की टीम विजेता घोषित
जेएनकेटी मैदान में एथलेटिक्स व फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
खगड़िया. जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को एथलेटिक्स व फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता जेएनकेटी खेल मैदान में हुआ. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा फुटबॉल खेल के विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों व टीम को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. खेल पदाधिकारी ने बताया कि बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में खगड़िया की टीम विजेता, जबकि गोगरी की टीम उप विजेता बना. बालक वर्ग अंडर 16 प्रतियोगिता में खगड़िया की टीम विजेता, जबकि चौथम की टीम उप विजेता रहा. बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शशिकांत रंजन, मनोज कुमार, राज कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, परमानंद कुमार, चंदन कुमार, धर्मवीर कुमार ने निभाया, जबकि फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक शंकर कुमार सिंह, विनय कुमार, रौशन कुमार, चतुरानुद यादव, रविशंकर कुमार व रौशन कुमार गुप्ता ने निभाया. बालक अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 60 मीटर की दौड़ में खगड़िया के खिलाड़ी रितेश कुमार को प्रथम, परबत्ता के टनटन कुमारी को सेकेंड व अलौली के साजन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि 600 मीटर की दौड़ में खगड़िया के खिलाड़ी पियुष कुमार को प्रथम, चौथम के प्रदीप कुमार को सेकेंड व गोगरी के सौरभ कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त किया. लौंग जम्प में गोगरी के आदित्य कुमार को प्रथम, चौथम के संजीव सेकेंड, अलौली के छोटू कुमार को तृतीय, क्रिकेट बॉल थ्रो में बेलदौर के खिलाड़ी सन्नी कुमार को प्रथम, गोगरी के बाबू साहब को सेकेंड तथा अलौली के आयुष कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. एथलेटिक्स बालक वर्ग के अंडर 16 में 100 मीटर की दौड़ में परबत्ता के सत्यम कुमार को प्रथम, खगड़िया के उज्जवल कुमार को सेकेंड तथा अलौली के शक्ति कपूर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. 800 मीटर की दौड़ में अलौली के ज्योतिष कुमार को प्रथम स्थान, खगड़िया के कासी कुमार को सेकेंड व गोगरी के रविश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. लौंग जम्प में गोगरी के प्रशांत कुमार को प्रथम स्थान, खगड़िया के विशाल कुमार को सेकेंड व परबत्ता के रवि किशन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. क्रिकेट बॉल थ्रेा में खगड़िया के खिलाड़ी सुरज कुमार को प्रथम, अलौली के हिमांशु कुमार को सेकेंड व गोगरी के कृष्णा कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.बालिक वर्ग में 60 मीटर में सनम व 600 मीटर की दौड़ में अंतरा ने प्राप्त की प्रथम स्थान
एथलेटिक्स बालिका वर्ग अंडर 14 में गोगरी के खिलाड़ी सनम प्रिया को प्रथम, खगड़िया के रेशम कुमारी को सेकेंड व अलौली के सोनम कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में खगड़िया की खिलाड़ी अंतरा कुमारी को प्रथम, अलौली के कृतिका कुमारी को सेकेंड व परबत्ता के दीपिका कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इधर, लौंग जम्प में बालिक वर्ग में गोगरी के सोनम कुमारी को प्रथम, बेलदौर के किरण कुमारी को सेकेंड व अलौली के साक्षी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि क्रिकेट बॉल थ्रो में अलौली की सावित्री कुमारी को प्रथम,परबत्ता के सुप्रिया कुमारी को सेकेंड व चौथम के अंशु प्रिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. एथलेटिक्स बालिका वर्ग अंडर 16 में 100 मीटर की दौड़ में मानसी की चंदा कुमारी को प्रथम, गोगरी के सोनम कुमारी को सेकेंड व खगड़िया के सुहानी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. बालिक वर्ग में 800 मीटर की दौड़ में खगड़िया की गीता कुमारी को प्रथम, बेलदौर के फुल कुमारी को सेकेंड व परबत्ता के सुप्रिया कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में लौंग जम्प में खगड़िया के प्रिया रानी को प्रथम, बेलदौर के करिना कुमारी को सेकेंड व परबत्ता के ममता कुमारी को तृतीय स्थान तथा किक्रेट बॉल थ्रो में खगड़िया के राजनंदनी को प्रथम, अलौली के शोभा कुमारी को सेकेंड व मानसी के मुस्कान कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. मौके पर शारीरिक शिक्षक राज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
