बिहार के खगड़िया में युवक ने की आत्महत्या, घर में फंदे से लटकता देख ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया
बिहार के खगड़िया में एक युवक ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. परिवार के लोग घर में मौजूद नहीं थे. ग्रामीण ने ही पुलिस को आत्महत्या की जानकारी दी.
बिहार के खगड़िया में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार पंचायत अंतर्गत हरिणमार गांव की यह घटना है. जहां रविवार की सुबह 28 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैली है. मृतक की पहचान हरिणमार गांव के जगदीश साह के पुत्र मंकेश कुमार के रूप में हुई है. जिसने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को जब्त किया और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में ले गए.
पंखे से लटक कर दे दी जान
मृतक ने कमरे में टंगे पंखे से लटक कर जान दे दी. बताया जाता है कि युवक घर में अकेला था. मृतक के पिता, उसकी पत्नी एवं बच्चे सभी एक रिश्तेदार के यहां गए थे. इस बीच युवक ने खुदकुशी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह जब एक पड़ोसी उसके घर पहुंचा तो उसे इसकी भनक लगी. जिसके बाद उसने इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी.
ALSO READ: भागलपुर एयरपोर्ट सुल्तानगंज में ही बनेगा, बिहार सरकार की लगी मुहर, केंद्र से किया ये अनुरोध…
ग्रामीणों को लगी भनक तो पुलिस को बुलाया
सूचना मिलने पर ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. इधर सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर शिव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा जाएगा.
