खगड़िया पहुंचा रेजांगला रज कलश यात्रा का जत्था, यादव महाशक्ति संगठन ने किया भव्य स्वागत

यादव महाशक्ति संगठन द्वारा स्वागत किया गया

By RAJKISHORE SINGH | April 23, 2025 10:36 PM

खगड़िया. शहर के एनएच 31 किनारे होटल में रेजांगला रज कलश यात्रा का जत्था बुधवार को पहुंचा. जहां यादव महाशक्ति संगठन द्वारा स्वागत किया गया. जत्था आगमन पर भारतवर्षीय ब्रह्मर्षि यादव संघ के जिला अध्यक्ष एवं यादव महाशक्ति संगठन के प्रतिनिधि प्रफुल्ल चंद्र घोष के नेतृत्व में स्वागत किया गया. कलश यात्रा में हैदराबाद के किरन यादव, राष्ट्रीय संयोजक अर्जुन यादव,अभिषेक यादव,अजय यादव, सभा के बिहार प्रभारी अरविंद कुमार यादव को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर वीर प्रकाश यादव, मौसम कुमार गोलू, राहुल कुमार, बटेश्वर यादव, गीता कुमार यादव, धर्मदेव यादव, बच्ची यादव, शंकर यादव, पांडव यादव, मालिक यादव सहित आदि उपस्थित थे. श्री घोष ने संबोधित करते हुए कहा कि बीते 18 नवम्बर 1962 को लद्दाख के रेजांगला दर्रे पर, 13 कुमाऊं रेजिमेंट की सी कंपनी के 120 अहीर (यादव) सैनिकों ने तीन हजार से अधिक चीनी सैनिकों के विरुद्ध वीरता से लड़ते हुए अंतिम सांस तक युद्ध किया. इस युद्ध में 114 भारतीय सैनिक शहीद हुए. इस अद्वितीय बलिदान के बावजूद अहीर समुदाय की लंबे समय से मांग रही है कि उनके नाम पर एक पूर्ण अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए. ताकि उनके योगदान को उचित मान्यता मिल सके. यह मांग हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अहीरवाल क्षेत्र में गूंज रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है