उच्च माध्यमिक विद्यालय मथुरापुर में कबड्डी आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय मथुरापुर में छात्र-छात्राओं ने कबड्डी खेला

By RAJKISHORE SINGH | August 29, 2025 9:08 PM

खगड़िया. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय मथुरापुर में छात्र-छात्राओं ने कबड्डी खेला. खेल का उद्घाटन साइबर थाना के इंस्पेक्टर समरेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी, भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त इंद्रदेव कुमार ने किया. साइबर इंस्पेक्टर ने कहा कि खेल में अनुशासन, निरंतर अभ्यास करना आवश्यक है. विद्यालय प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी ने कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक गुणों का विकास होता है. भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना है. खेल भाईचारे से प्रेम भाव के साथ एक नियम के तहत खेलने से संस्कार बनता है. खेल से राज्य तथा देश में अपना नाम, पहचान बनाने का अवसर मिलता है. खेल में शिक्षा भी जरूरी है. सभी शिक्षकों ने अपना-अपना विचार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है