राष्ट्रीय खेल दिवस पर होगा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में फाइव स्टार सोशल एंड स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया.
फाइव स्टार सोशल एंड स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा होगा प्रतियोगिता का आयोजन गोगरी. स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में फाइव स्टार सोशल एंड स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सुबोध कुमार सिन्हा ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 29 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भगवान इंटर विद्यालय के मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है. प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता की सफलता के लिए बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी राय दी. प्रतियोगिता के लिए सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी दी गयी है. फाइव स्टार के संरक्षक सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया कि फाइव स्टार क्लब के द्वारा समय-समय पर सोशल एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत खेल दिवस के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की सफलता के बाद आगामी होने वाले सभी खेलों के प्रतियोगिता के लिए बैठक कर एक कैलेंडर बनाया जाएगा. बैठक में अरुण कुमार, तरुण कुमार, संजीव कुमार संजय, रमेश कांत मंडल, मनोज कुमार गुप्ता, धीरज कुमार सिंह, सुमन सिन्हा, राजेश पंडित, विनोद अडानीवाल, विपिन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
