जीविका दीदियों ने मतदाताओं के बीच चलाया जागरूकता अभियान

जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान रविवार को चलाया

By RAJKISHORE SINGH | October 12, 2025 6:58 PM

खगड़िया. जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान रविवार को चलाया. जीविका दीदियों ने लोगों को मतदान के महत्व और लोकतंत्र में उनकी भूमिका की जानकारी दी. मतदाताओं को कहा कि निष्पक्ष और समय पर मतदान करना लोकतंत्र की मजबूत नींव है. अभियान में सभी आयु वर्ग के नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी दिखायी. जीविका दीदियों ने घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता संदेश पहुंचाए. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान मतदाता सहभागिता बढ़ाने और मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने भी इस अभियान में सहयोग प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है