मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान में योगदान के लिए जदयू की नहीं होगी सांगठनिक बैठक

मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान में योगदान के लिए जदयू की नहीं होगी सांगठनिक बैठक

By RAJKISHORE SINGH | July 5, 2025 10:27 PM

मुख्यमंत्री से मिले जदयू जिलाध्यक्ष

खगड़िया. जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना स्थित सीएम हाउस में मुलाकात की. उन्होंने अप्रैल 2018 के जनआंदोलन से जुड़े मामलों को वापस लेने के लिए पत्र सौंपा. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गयी ढील के खिलाफ हुए राष्ट्रव्यापी आंदोलन में शामिल लोगों पर विभिन्न थाना में मुकदमे दर्ज किये गये थे. नगर थाना कांड संख्या 188/18 मुकदमों को वापस लेने की मांग की. मुख्यमंत्री ने इस अनुरोध पर सकारात्मक आश्वासन दिया. यह जानकारी जिलाध्यक्ष ने शनिवार को जदयू कार्यालय में बैठक के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा शुक्रवार को वर्चुअल बैठक के दौरान दिए निर्देशानुसार 15 दिनों तक जदयू की सभी सांगठनिक व पंचायत स्तरीय बूथ कमेटियों की बैठकें स्थगित कर दी गयी है. ताकि पार्टी पूरी तरह से मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान में योगदान दे सके. उन्होंने कहा कि शनिवार से जिले के सभी जदयू नेता और कार्यकर्ता बीएलओ के सहयोग से योग्य मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाने तथा मृत या फर्जी नाम हटवाने में सहयोग करेंगे.

मंगलवार को सभी पंचायतों में निकाली जायेगी साइकिल रैली

जनजागरण के लिए मंगलवार को जिले के सभी पंचायतों में सुबह 6 से 8 बजे तक मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली जायेगी. इसमें प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक के नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे. जिलाध्यक्ष ने खगड़िया, अलौली, परबत्ता व बेलदौर विधानसभा के बीएलए-01 प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर उसी क्षेत्र के एक बीएलए-02 की नियुक्ति शीघ्र सुनिश्चित करें. ताकि पुनरीक्षण कार्य में सुचारु गति बनी रहे. उन्होंने बताया कि बीएलए-02 प्रतिदिन अधिकतम 50 फॉर्म बीएलओ को सौंप सकते हैं, जिससे कार्यभार संतुलित रहेगा और मतदाता सूची की शुद्धता तथा मत प्रतिशत में वृद्धि होगी. मौके पर सदर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, परबत्ता विधानसभा प्रभारी पप्पू सिंह निषाद, अलौली विधानसभा प्रभारी नन्दलाल राय, पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद के ज्येष्ठ पुत्र जदयू नेता सुनील कुमार, पूर्व विधायक चन्दन राम, महिला विधानसभा प्रभारी नीलम वर्मा, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला महासचिव फिरदोस आलम, जिला महासचिव राजीव रंजन, दिलीप कुमार पोद्दार, नीतीश सिंह पटेल, छात्र जिला अध्यक्ष सिद्धांत सिंह छोटू एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि मैजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है