जयंती पटेल ने भरा नामांकन पर्चा

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन पटेल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

By RAJKISHORE SINGH | October 15, 2025 9:39 PM

खगड़िया. बुधवार को जन- सुराज पार्टी की उम्मीदवार जयंती पटेल ने खगड़िया विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन प्रक्रिया को उन्होंने अत्यंत सादगी और अनुशासन के साथ पूरा किया. नामांकन के बाद जयंती पटेल ने बताया कि मेरे लिए राजनीति दिखावे का नहीं, बल्कि सेवा और ज़िम्मेदारी का माध्यम है. सादगी व पारदर्शिता के साथ राजनीति में विश्वास रखती हूं. जनता का भरोसा मेरी सबसे बड़ी ताकत है. उसी भरोसे के साथ चुनाव लड़ रही हूं. उन्होंने कहा कि जन-सुराज पार्टी का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में वास्तविक और सकारात्मक परिवर्तन लाना है. उनका संकल्प है कि यदि उन्हें जनता का समर्थन मिला, तो वे ईमानदारी, जवाबदेही और जनभागीदारी के साथ क्षेत्र की सेवा करेंगी. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन पटेल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है