भूमि विवाद से संबंधित मामले को लेकर लगा जनता दरबार

भूमि विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर शनिवार को अंचल कार्यालय गोगरी में जनता दरबार लगाया गया

By RAJKISHORE SINGH | August 23, 2025 11:43 PM

गोगरी. भूमि विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर शनिवार को अंचल कार्यालय गोगरी में जनता दरबार लगाया गया. जिसकी अध्यक्षता सीओ दीपक कुमार ने की. मौके पर गोगरी के प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई दिनेश कुमार मौजूद रहे. इसमें भूमि से जुड़े करीब एक दर्जन मामले आये. सीओ ने बताया कि दाखिल खारिज, एलपीसी, भू मापी, परिमार्जन आदि के कई नए मामले आये. कई मामले का मौके पर ही निबटारा कर दिया गया. इधर गोगरी के राजेश्वर ठाकुर और राटन के रामदयाल चौधरी आदि जनता दरबार में आये थे. लोगों ने सरकार द्वारा शुरू करायी गयी इस व्यवस्था पर खुशी व्यक्त की. सीओ ने बताया कि अन्य मामलों के जांच का जिम्मा संबंधित राजस्व कर्मचारी को दी गयी है. मौके पर नीतीश कुमार, पप्पू कुमार, दुलारचंद यादव, विरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है