मानसी थाना के दारोगा12 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार
एफआईआर नहीं करने के लिए दारोगा ने मांगा था 20 हजार रुपये
-केस नहीं करने के एवज में दारोगा मांग रहा था 12 हजार रुपये घूस
-गिरफ्तार दारोगा को पटना ले गये निगरानी की टीम खगड़िया. मानसी थाना में पदस्थापित दारोगा रौशन कुमार को निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे थाना के मुख्य द्वार के समीप घूस लेते पकड़ा है. निगरानी की टीम ने गिरफ्तार दारोगा रौशन कुमार को परिसदन लाकर पूछताछ के बाद पटना लेकर चली गयी. निगरानी डीएसपी विध्यांचल प्रसाद ने बताया कि बीते 29 सितंबर को मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया वार्ड संख्या नौ निवासी ललन यादव के पुत्र गोलू उर्फ अभिषेक कुमार के ट्रैक्टर की बैट्री चोरी हो गयी. शक के आधार पर गोलू उर्फ अभिषेक ने गांव के ही विजय यादव के पुत्र ऋषि कुमार को पकड़ा था. गोलू उर्फ अभिषेक को ऋषि द्वारा आश्वासन दिया गया कि चार दिनों के अंदर ट्रैक्टर की बैट्री वापस कर देगा. ऋषि कुमार के आश्वासन के बाद गोलू उर्फ अभिषेक ने उसे छोड़ दिया. ऋषि ने मानसी थाना में आवेदन देकर अभिषेक उर्फ गोलू पर मारपीट करने की शिकायत की, लेकिन ऋषि ने चोरी की गयी बैट्री वापस नहीं किया. थाना में गोलू के खिलाफ मारपीट की शिकायत कर दिया. शिकायत मिलते ही दारोगा रौशन कुमार ने गोलू उर्फ अभिषेक को कहा कि एफआईआर कर देंगे. अभिषेक द्वारा आवेदन देने पर दारोगा लेने से इंकार कर दिया.एफआईआर नहीं करने के लिए दारोगा ने मांगा था 20 हजार रुपये
शिकायतकर्ता खुटिया निवासी गोलू उर्फ अभिषेक ने बताया कि दारोगा रौशन कुमार द्वारा केस नहीं करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की गयी. 12 हजार रुपये में दारोगा से समझौता किया. उसके बाद बीते 29 सितंबर को निगरानी थाना पटना पहुंचकर शिकायत किया. शिकायत के बाद दो सदस्यीय निगरानी की टीम ने मानसी पहुंचकर शिकायत का सत्यापन किया. मंगलवार को निगरानी डीएसपी विध्यांचल प्रसाद के नेतृत्व में डीएसपी सत्यम कुमार, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, आशीष कुमार व एएसआई राकेश कुमार व रितेश कुमार ने छापेमारी कर दारोगा रौशन को घुस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
