राजस्व शिविर आयोजित कर जमीन संबंधी समस्याओं के त्वरित निबटारे की दी गई जानकारी
अभियान के दौरान जमाबंदी अभिलेखों में मौजूदा गलतियों को सुधारा जाएगा
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के आईटी भवन में विशेष राजस्व महाभियान की सफलता को लेकर बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई. इस दौरान सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राहुल कुमार एवं मास्टर ट्रेनर मिथिलेश कुमार ने बताया कि उक्त अभियान की शुरुआत 16 अगस्त से 20 सितंबर तक की जाएगी, जिसमें रैयत के घर-घर तक अभियान में जुड़े कर्मी पहुंचेंगे एवं अपने राजस्व में ही प्रस्तावित शिविर में पहुंचकर समस्याओं का समाधान करवाएंगे. वही अभियान लोगों को हल्का स्तर पर ही सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से चलाया जा रहा है, ताकि उन्हें बार-बार अंचल कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ें. अभियान के दौरान जमाबंदी अभिलेखों में मौजूदा गलतियों को सुधारा जाएगा. इसके साथ ही उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण, और छूटी हुई जमाबंदियों का डिजिटलीकरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं बेलदौर सीओ अमित कुमार ने जानकारी देते कहा कि रैयतों को 16 से 19 अगस्त के बीच ऑनलाइन जमाबंदी पंजी की प्रिंट कॉपी और तीन प्रकार के आवश्यक प्रपत्र रैयतों को उपलब्ध कराए जाएंगे. जिसे भरकर रैयत शिविर में देंगे. शिविर में राजस्व कर्मचारी प्रभारी होंगे, जिनके सहयोग के लिए अमीन के साथ साथ 10 कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है जल्द ही इसके सफलता को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाएगी. मौके पर बीडीओ सतीश कुमार, सीओ अलौली हिमांशु कुमार, चौथम सीओ रविराज कुमार के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
