आइएमए व आइडीए गोगरी की बैठक आयोजित, संगठन का किया गया पुनर्गठन

बैठक की अध्यक्षता डा विजेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने की

By RAJKISHORE SINGH | August 17, 2025 10:45 PM

गोगरी. नगर परिषद कार्यालय के सामने स्थित आराध्या चाइल्ड केयर सेंटर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) व इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) गोगरी की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डा विजेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने की. बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व इंडियन डेंटल एसोसिएशन गोगरी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें सभी चिकित्सकों की सर्वसम्मति से डा विजेन्द्र कुमार विद्यार्थी को आईएमए गोगरी के अध्यक्ष, शिशु रोग विशेषज्ञ डा राहुल कुमार को सचिव व डा रंजीत कुमार को कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोनित किया गया. बैठक में स्वस्तिम हॉस्पिटल जमालपुर के निदेशक सर्जन डॉ सजय कुमार, अनुमंडल चिकित्सक डॉ अरविन्द कुमार, डॉ मुरारी पोद्दार, डॉ पंकज कुमार, गोगरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्दप्रकाश, दंत चिकित्सक डॉ कुमार दीपक, डॉ नागमणि नंदन, डॉ शशी, डॉ नीरज कुमार निराला, डॉ दिव्यानन्द, डॉ प्रीति, हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है