सम्मान समारोह आयोजित कर एसडीओ को दी विदाई
सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया
गोगरी. गोगरी के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी सुनंदा कुमारी का स्थानांतरण औरंगाबाद जिले में जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में हुआ है. जिसको लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टायसेम भवन में विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया और सुनंदा कुमारी को पुष्प गुच्छ देकर उनके सम्मान में कसीदे गढ़े. बता दे कि सुनंदा कुमारी तेज तर्रार एसडीओ के रूप में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही बताते चले कि गोगरी के अगले अनुमंडल पदाधिकारी प्रद्युम्न सिंह यादव होंगे. वे बुधवार को सुनंदा कुमारी से चार्ज लेंगे समान समारोह के इस कार्यक्रम में एसडीपीओ रमेश कुमार पंडित, गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित, सीओ दीपक कुमार, परबत्ता बीडीओ संतोष कुमार पंडित, सीओ मोना गुप्ता , गोगरी एवं परबत्ता के कार्यपालक पदाधिकारी गोगरी प्रखंड प्रमुख अशोक पंथ समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
