एचएम लेट पहुंचते हैं विद्यालय, आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में ताला जड़ जताया विरोध

एचएम के हर रोज विलंब से विद्यालय पहुंचने एवं शिक्षक वर्ग कक्ष के बजाय कार्यालय में आराम फरमाने से नाराज अभिभावकों ने शुक्रवार को विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर विरोध जताया

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:27 PM

बेलदौर

. प्रखंड के नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय इतमादी के एचएम के हर रोज विलंब से विद्यालय पहुंचने एवं शिक्षक वर्ग कक्ष के बजाय कार्यालय में आराम फरमाने से नाराज अभिभावकों ने शुक्रवार को विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर विरोध जताया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भी हररोज की तरह विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार विलंब से 7 :20 बजे विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचे जहां उपस्थित अभिभावकों ने इससे पूर्व ही विद्यालय में ताला जड़ दिया था. गेट पर ताला खोलने का एचएम अपनी ग़लती को स्वीकार करते हुए गेट में लगे ताला खोलने का अनुरोध किया. वहीं आगे से समय पर स्कूल आने की बात कहने पर अभिभावकों ने ताला खोला. मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य बिजली शर्मा, पंकज पटेल, राजीव कुमार, शिबू पटेल ने बताया जब से विद्यालय का प्रधानाध्यापक अमित कुमार बने हैं, तब से विद्यालय का का संचालन व्यवस्था बेपटरी हो गया है, शिक्षक वर्ग कक्ष के बजाय कार्यालय में बैठकर आराम फरमाते हैं राशि उठाव के बाद भी चल रहे भीषण गर्मी में भी वर्ग कक्ष में पंखा नहीं लगाया गया है. वर्ग कक्ष के बच्चे परेशान बने हुए हैं. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने बताया स्कूल आने में विलंब हुई है, जल्द वर्ग कक्ष में पंखा लगाया जाएगा वहीं किताब, रंग रोगन करवाया जाएगा. इधर प्रभारी बीईओ अरविंद कुमार यादव ने बताया मामला गंभीर है पूरे मामले की जांच कराई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version