राष्ट्रीय मेधा सह छात्रवृति के लिए चयनित छात्र को एचएम ने किया सम्मानित

गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में प्राध्यापक व शिक्षकों ने भाग लिया

By RAJKISHORE SINGH | August 7, 2025 10:28 PM

खगड़िया. राष्ट्रीय मेधा सह छात्रवृति 2025 के लिए चयन होने वाले अष्टम् वर्ग के छात्र निशांत कुमार को सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय कासिमपुर में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में प्राध्यापक व शिक्षकों ने भाग लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि छात्र निशांत कुमार चयन राष्ट्रीय मेधा सह छात्रवृति 2025 के लिए हुआ है. निशांत को शिक्षकों व ग्रामीणों ने सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया. मौके पर निशांत के पिता नीरज कुमार, माता निशा कुमारी विद्यालय के शिक्षक ऋषिदेव कुमार, सदानंद कुमार, बबन कुमार, चंदन कुमार, शिक्षिका मेधावी कीर्ति, रीता देवी, मोना देवी, साक्षी कुमारी, काजल पांडेय, प्रीति कुमारी, अंजू कुमारी, शारदा भारती, स्नेहा कुमारी, सलोनी सिंह, प्रीति कुमार, शोभा श्री उपस्थित थे. सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं द्वारा निशांत कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है