नशे की हालत में मवि उदहाबासा से एचएम गिरफ्तार, अभिभावकों में पनप रहा आक्रोश

आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को दे दिया

By RAJKISHORE SINGH | October 8, 2025 10:33 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के मध्य विद्यालय उदहाबासा के एचएम को शराब पीकर नशे की हालत में विद्यालय जाना महंगा साबित हो गया. सूचना पर पहुंची टोल फ्री नंबर 112 पुलिस ने नशे में धुत एचएम को उनके प्रतिनियुक्ति विद्यालय से गिरफ्तार कर उसे बेलदौर पुलिस को सौंप दिया. वहीं गिरफ्तार शराबी एचएम के करतूत से पोषक क्षेत्र के अभिभावकों में आक्रोश पनप रहा है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को मध्य विद्यालय उदहा बासा के एच एम मुकेश कुमार राम को ग्रामीणों द्वारा नशे की हालत में टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को उक्त विद्यालय बुलाकर गिरफ्तार करा दिया गया. वहीं गिरफ्तार आरोपित एच एम के करतूत से नाराज अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार राम हर रोज शराब पीकर विद्यालय आते थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को दे दिया. ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए उक्त पदाधिकारी मध्य विद्यालय उदहा वासा पहुंचे, जहां नशे की हालत में प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया. इस संबंध में शिक्षा समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि आरोपित एच एम विद्यालय में सिर्फ अपना हाजिरी बनाने के लिए आते हैं, लेकिन नशे की हालत में फिर चले जाते हैं. ग्रामीणों ने उक्त आरोपित एचएम पर विद्यालय मद के करीब चार लाख रुपए गबन कर लिए जाने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि एक शराबी शिक्षक की गिरफ्तारी हुई है, पुलिस गिरफ्तार शिक्षक से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत भेजने की प्रक्रिया में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है