पत्नी व बच्चों पर पेट्रोल छिड़कर लगाया आग

पति के प्रेम प्रसंग का विराेध किया तो हुयी घटना

By RAJKISHORE SINGH | October 15, 2025 9:53 PM

-पति के प्रेम प्रसंग का विराेध किया तो हुयी घटना -रेफरल अस्पताल में चल रहा महिला व बच्चों का इलाज, पति फरार गोगरी. थाना क्षेत्र के राटन गांव में घरेलू कलह को लेकर पति ने अपनी पत्नी और बच्चे पर पेट्रोल छिड़कर जलाने का प्रयास किया है. इस दौरान महिला और बच्चे झुलस गई. जैसे ही घटना की जानकरी आसपास के लोगों को पता चला तो उन्होंने आग में झुलसी महिला और बच्चे को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. वहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पति मौके से फरार हो गया. घायल महिला थाना क्षेत्र के राटन वार्ड नंबर सात के रहनेवाले मुर्तुजा खान की पत्नी फरहाना खातून के रूप में किया गया है. घायल महिला ने थाना में आवेदन देकर बताया कि पति मुर्तुजा खान का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इसको लेकर पीड़िता ने विरोध किया तो पति के साथ झगड़ा हो गया था. इससे मामला इतना तूल पकड़ लिया कि पति ने घर में रखे पेट्रोल को अपनी पत्नी पर छिड़ककर उसे आग लगा दी. जैसे ही महिला की चीखें और उसके बच्चों की चीखें सुनी तो उन्होंने जोर-जोर से शोर मचा दिया. बच्चों का शोर सुनने के बाद आस पड़ोस के लोग उनके घर पहुंचे. उन्होंने महिला को आग में झुलसता देख आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह झुलस चुकी थी. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी तरुण कुमार पाण्डेय ने बताया कि महिला के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. मामले की जांच किया जा रहा है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है