मानसी के रेलवे मैदान में 1972 से लगातार होती आ रही है मां दुर्गा की आराधना

हरदिया पंचायत और ब्रह्मा क्षेत्र की शान दुर्गा मेला की शुरुआत की थी.

By RAJKISHORE SINGH | September 30, 2025 9:54 PM

मानसी. प्रखंड के बलहा बाजार, सैदपुर सहित मानसी रेलवे मैदान में आयोजित दुर्गा पूजा हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. जहां मंगलवार को सभी जगह मंदिर का पट खोल दिया गया. पट खुलते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन को उमड़ पड़ी. वहीं महिलाएं संध्या आरती के लिए मंदिर के प्रांगण में काफी भीड़ लगी रही. वही बलहा बाजार दुर्गा पूजा समिति जय माता दी युवा मंच के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि बलहा बाजार के लोगों के द्वारा 1972 से मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं. वहीं मुरारी ने बताया हमारे पूर्वजों ने दुर्गा मंदिर बलहा बाजार के प्रांगण में बलहा, हरदिया पंचायत और ब्रह्मा क्षेत्र की शान दुर्गा मेला की शुरुआत की थी. उसी समय से आज तक धूमधाम से पूजा सह मेला का आयोजन किया जाता रहा है. इधर मेला के सफल संचालन को लेकर पुलिस हर चौक चौराहों पर तैनात रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है