बागमती नदी में डूबने से बालिका की मौत

ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया

By RAJKISHORE SINGH | August 13, 2025 9:26 PM

अलौली. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अलौली वार्ड नंबर 1 में बागमती नदी में डूबने से एक बालिका की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत अलौली निवासी अनिल यादव के आठ वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी बागमती नदी के किनारे शौच करने गई थी. शौच करने के दौरान पैर फिसल जाने से गहरे में पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. जिसे बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी हिमांशु कुमार एवं थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर उपस्थित पार्षद प्रतिनिधि विभूति यादव ने जिला पदाधिकारी से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है