श्रद्धा व उत्सवी माहौल में मनाया जा रहा गणेश महोत्सव, महाआरती का हुआ भव्य आयोजन
शहर के उत्तरी हाजीपुर सन्हौली वार्ड संख्या 23 में श्री श्री 108 सवा लाख देवता गणपति महोत्सव का आयोजन किया गया.
खगड़िया. शहर के उत्तरी हाजीपुर सन्हौली वार्ड संख्या 23 में श्री श्री 108 सवा लाख देवता गणपति महोत्सव का आयोजन किया गया. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम व उत्सवी माहौल में गणेश महोत्सव मनाया गया. दो दिवसीय इस पूजनोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. पूजा कमेटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि प्रतिमा स्थापना के साथ ही पूजा-अर्चना की शुरुआत की गयी. पूरे दो दिनों तक सुबह-शाम गणपति बप्पा की पूजा, आरती, भजन और कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संध्या में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में रामाकांत सहनी, मनोहर साह, अशोक सोनी, नंदन राम, हरि पोद्दार, राजो भगत, रूदल सहनी, दीपक सहनी, कैलाश सहनी, पिपत राम का सहयोग मिल रहा है. प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मेला का आयोजन किया गया. सन्हौली दुर्गा मंदिर परिसर में बच्चों के लिए झूला सहित सभी प्रकार के मनोरंजन की व्यवस्था की गयी है. बच्चे मेला का आनंद ले रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
