दीपावली व छठ में अचार संहिता का करें पालन: सीओ

चुनावी मौसम में दीपावली एवं आस्था के महापर्व छठ को आपसी सौहार्दता एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर आदर्श थाना के सभागार में पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक आयोजित की गई

By RAJKISHORE SINGH | October 16, 2025 8:57 PM

बेलदौर. चुनावी मौसम में दीपावली एवं आस्था के महापर्व छठ को आपसी सौहार्दता एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर आदर्श थाना के सभागार में पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक आयोजित की गई. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान दीपावली, काली पूजा एवं आस्था के महापर्व छठ के चुनावी मौसम में आदर्श आचार संहिता में सख्ती से कानूनी व्यवस्था बनाए रखने एवं जिला प्रशासन के शत-प्रतिशत दिशा-निर्देश के पालन सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान सीओ ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व सरकारी गाइड लाइन के तहत ही मनाये जाएंगे. वहीं थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने काली पूजा के दौरान मेला का आयोजन किए जाने की स्थिति में जिला प्रशासन के निर्देश से अवगत कराते मंदिर समेत मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया. बगैर अनुमति मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजनों पर प्रतिबंध रहने की जानकारी दी. बैठक में भाग ले रहे पूजा सह मेला कमेटी के सदस्यों ने सरकारी दिशा निर्देश को पूरी तरह से पालन करने का आश्वासन दिया. इसमें छठ घाटों की पूरी तरह साफ-सफाई घाट पर अस्थाई सीढी का निर्माण और अर्घ्य देने वाले की सुरक्षा के लिए नदी किनारे पानी में बैरिकेडिंग का इंतजाम शामिल है. इसके अलावे इन्होंने कमेटी के सदस्यों को मेला के दौरान शराबी चोर उचक्के पर पैनी नजर बनाए रखने की सलाह दी एवं इसकी भनक लगते ही तत्काल पुलिस को सुचना देने का अनुरोध किए. मौके पर राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा, बीपीआरओ प्रमोद कुमार पासवान, मुखिया हिटलर शर्मा, सरपंच गजेंद्र राम, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय यादव, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मिश्र, मेला मालिक त्रिशंकर कुमार, समाजसेवी संजय शर्मा, नटवर शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार, ललन रजक, सुमन कुमार, मनोज ठाकुर,पूर्व सरपंच राजीव कुमार समेत कमेटी के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है