पुरानी बंगलिया में फ्लड फाइटिंग का कार्य शुरू

पुरानी बंगलिया में फ्लड फाइटिंग का कार्य शुरू

By RAJKISHORE SINGH | October 14, 2025 9:51 PM

चौथम. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रोहियार पंचायत के पुरानी बंगलिया पिछले चार दिनों से बागमती नदी का कटाव जारी है. अबतक कई एकड़ जमीन कटाव की भेंट चढ़ चुकी है. हालांकि मंगलवार से कटाव के रोकथाम को लेकर फ्लड फाइटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. स्थानीय शशि कुमार आदि ने बताया कि पुरानी बंगलिया गांव में बागमती नदी का कटाव जारी था. इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों से की गयी. इधर प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह ने कहा कि कटाव की जानकारी अधिकारियों को दी गयी. प्रमुख प्रतिनिधि ने अधिकारियों से कहा कि अगर जल्द कटाव के रोकथाम के उपाय नहीं किया गया, तो स्कूल का भवन भी कटाव की भेंट चढ़ सकता है. इसके बाद डीएम नवीन कुमार ने निर्देश पर मंगलवार से कटाव के रोकथाम को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है. जल संसाधन विभाग के जेई प्रिंस कुमार के देखरेख में कटाव स्थल पर बंबू रोल का कार्य शुरू किया गया है. साथ ही कटाव स्थल पर पेड़ के टहनियों को काटकर झांकी बनाकर दिया जा रहा है. इधर, कटाव रोधी कार्य शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है