छात्र की गला रेतकर हत्या मामले में पांच नामजद
छात्र की गला रेतकर हत्या मामले में पांच नामजद
किशोर की हत्या मामले में चाचा, चाची सहित चार गिरफ्तार चौथम. थाना क्षेत्र के तेगाछी गांव में किशोर की गला रेतकर हत्या करने के मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक निवास कुमार के पिता जितेंद्र सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. मृतक 14 वर्षीय निवास कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने चचेरा भाई अक्षय कुमार, चाचा सुजीत प्रसाद, चाची अंजू देवी, रीता देवी सहित चचेरी बहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने मृतक के चाचा, चाची व चचेरी बहन को गिरफ्तार कर लिय, जबकि चचेरा भाई अक्षय कुमार फरार हो गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपित से पूछताछ की जा रही है. फरार हत्यारोपित अक्षय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
