पांच दिवसीय झूलनोत्सव सम्पन्न रात भर बही भक्ति की सरिता

शनिवार की देर रात भक्ति की सरिता बहती रही

By RAJKISHORE SINGH | August 10, 2025 11:08 PM

परबत्ता. प्रखंड के अतिप्राचीन भगवान श्री राम मंदिर खजरैठा, सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी कबेला, श्री राधे श्याम ठाकुरबाड़ी नयागांव पचखुट्टी, अगुआनी ठाकुरबाड़ी आदि जगहों पर पांच दिवसीय झूलनोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. खजरैठा गांव में स्थित भगवान श्री राम के दरबार में अंग क्षेत्र के संगीत कलाकार मनीष कुमार मानस की प्रस्तुति पर श्रोतागण झूमने ने खुल के झुमा. साथ ही तबला पर राहुल कुमार, बैंजो पे बादल एवं पैड पे बिट्टू ने साथ दिया. अरे राजा जी खजनवा दे दा रानी जी गहनवां दे दा गीत पर श्रोतागण जमकर तालियां बजाई. वही रात्रि में प्रत्येक घर से रंग बिरंगे पकवान, मिठाई, फल आदि से भगवान को भोग लगाया गया. साथ ही विशेष पूजन किया गया. खजरैठा गांव में पांच दिनो तक भक्ति का माहौल बना रहा. झूलनोत्सव संपन्न के बाद ग्रामीणो के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार राय एवं गुलाब राय ने कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झूलनोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ. सभी का सराहनीय योगदान रहा. शनिवार की देर रात भक्ति की सरिता बहती रही. वही करना गांव स्थित श्री बजरंग बली मंदिर के प्रांगण में झूलनोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. रात भर श्रोताओं ने भक्ति का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है