आग से बचाव को ले किया गया जागरूक
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र में खरमास प्रारंभ होते ही अगलगी की घटना बढ़ जाती है
बेलदौर. खरमास पूर्व संभावित अगलगी घटना से बचाव को लेकर विभागीय निर्देश पर पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी दुकान पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने संचालक समेत आमलोगों को जागरूक किया. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र में खरमास प्रारंभ होते ही अगलगी की घटना बढ़ जाती है. इसके कारण अग्निशमन विभाग ने ज्वलनशील पदार्थ के भंडारण केंद्र जैसे पेट्रोल पंप गैस एजेंसी दुकान एवं सीएनजी भंडारण का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया. इस संबंध में अग्निशमन के चालक अजय विश्वकर्मा ने बताया कि बेलदौर थाना क्षेत्र में आगजनी की घटना बढ़ गई है. इसके कारण अनुमंडलीय अग्निशमन गोगरी के निर्देश पर पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी दुकान के साथ सीएनजी भंडारण पहुंचकर जागरूक किया. मौके पर अग्निशमन के हवलदार शैलेंद्र कुमार, अग्निक चालक विश्व मोहन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
