पटाखे की चिंगारी से लगी आग, घर समेत लाखों की संपत्ति राख
घर समेत लाखों की संपत्ति राख
बेलदौर. थाना क्षेत्र के चौढली गांव में पटाखे की चिंगारी से लगी आग में टेंट दुकान समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना बुधवार की सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक चौढली गांव निवासी विकास भगत के मनिहारी दुकान में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई. आग की उठती तेज लपटों की चपेट में आने से समीप के अशोक भगत के भाई नवल भगत के टेंट हाउस में भी आग लग गया. उक्त अगलगी की घटना में दोनों अग्नि पीड़ित के लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. वही अचानक आग उठती लपटों को देख आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. तब-तक दोनों अग्नि पीड़ित के दुकान समेत लाखों की संपत्ति जल चुकी थी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही एक बालक पटाखा छोड़ रहा था. इसी दौरान पटाखे से निकली चिंगारी विकास भगत के मनिहारी दुकान में चली गयी. जिसके कारण अगलगी की घटना घटित हुई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल सीओ अमित कुमार को दी. इस संबंध में सीओ अमित कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. संबंधित हल्का कर्मचारी से जांच पड़ताल करवाकर आवश्यक कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
