फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले रौशन पर प्राथमिकी दर्ज
फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले रौशन पर प्राथमिकी दर्ज
खगड़िया. फर्जी डिग्री के सहारे नगर परिषद में वर्षों तक कनीय अभियंता के पद पर नौकरी करने वाले रौशन कुमार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार ने रौशन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कांंड संख्या 236/25 के तहत मुक़दमा दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है. मालूम हो कि वर्ष 2013 में नगर परिषद खगड़िया कनीय अभियंता के रिक्त पद पर नियुक्त के लिए नगर परिषद कार्यालय के पत्रांक-2095 दिनांक-19.08.2013 द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कराया था. उस नियुक्ति में 28 आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें तीन अनुपस्थित थे. इस नियुक्ति के लिए रौशन कुमार ने भी आवेदन दिया था, लेकिन बोर्ड की बैठक में पारित निर्णय के आलोक में नियुक्ति प्रक्रिया रद्द कर दी गयी थी. जिसके बाद तत्कालीन पदाधिकारी ने स्वयं संज्ञान लेते हुए सशक्त स्थायी समिति का अनुमोदन प्राप्त कर वर्ष 2014 में रौशन कुमार को नगर परिषद द्वारा 1100 प्रति कार्य दिवस के आधार पर रखा गया था. जिसके बाद सशक्त स्थायी समिति द्वारा किये गये अवधि विस्तार के बाद उन्हें 22 हजार रुपया प्रतिमाह की दर पर रखा गया. इसके बाद से जेई रौशन कुमार लगातार वर्ष 2025 तक कार्यरत रहे. उसके बाद नगर सभापति अर्चना कुमारी एवं सशक्त स्थायी समिति के द्वारा कनीय अभियंता रौशन कुमार को हटाने की अनुशंसा कर दी गयी. अनुशंसा के बाद रौशन कुमार को नगर परिषद के कनीय अभियंता के पद से बर्खास्त कर दिया गया था. जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया.
जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सभी भ्रष्ट अधिकारियों पर कसा जायेगा शिकंजा : अर्चना कुमारी
नगर परिषद की सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि जिले के सभी भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसा जायेगा. जिस तरह फर्जी डिग्री के सहारे नगर परिषद में नौकरी लेकर 10 साल तक कार्य करने वाले लोगों पर अब तक कार्रवाई नहीं होना यह प्रशासन की एक बड़ी चूक साबित कर रही है. जिस तरीके से नगर परिषद में फर्जी बहाली का मामला उजागर हुआ है पूरे जिले में डिग्री की जांच हो ताकि फर्जी लोगों पर नकेल कसा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
