अलौली विधायक का ऑडियो वायरल करने के मामले में प्राथमिकी

यह ऑडियो बगैर उनके सहमति से ऑडियो में छेड़छाड़ कर वायरल किया गया

By RAJKISHORE SINGH | August 26, 2025 10:43 PM

अलौली. स्थानीय विधायक रामवृक्ष सदा ने थाना में आवेदन देकर ऑडियो वायरल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना क्षेत्र के परास गुलरिया रॉन निवासी अशर्फी सदा के पुत्र विधायक रामवृक्ष सदा ने थाना में आवेदन देकर कहा कि रॉन वार्ड संख्या 5 निवासी मग्नु आजाद के पुत्र सोहरत समीर उर्फ सोहरत ईमाम बिट्टू का मोबाइल संख्या 6202663265 है. बीते 24 अगस्त 2025 को समय करीब आठ-नौ बजे सुबह एक ऑडियो सोहरत इमाम बिट्टू के फेस बुक आईडी से वायरल हुआ. यह ऑडियो बगैर उनके सहमति से ऑडियो में छेड़छाड़ कर वायरल किया गया. ऑडियो में रामवृक्ष सदा द्वारा यादव समुदाय के विरुद्ध अपमानजनक शब्द बोलते हुए गलत ऑडियो वायरल किया गया. ऑडियो वायरल होने से मानसिक रूप से काफी क्षति पहुंची है. गलत ऑडियो वायरल से करीब 1 करोड़ रुपये का क्षति हुआ. महादलित समझकर अपशब्द का प्रयोग किया गया है. उन्होंने सोहरत इमाम के फेसबुक आइडी की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मेरे घर पर आकर 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग किया गया था. उन्होंने कहा कि आरोपित का संबंध शराब माफिया एवं विदेश के आतंकवादियों से भी है. आरोपित के मोबाइल का कॉल रिकार्डिंग की जांच करने की मांग की. इधर, अलौली थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि विधायक रामवृक्ष सदा के आवेदन पर कांड संख्या 373/25 दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है