अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित: 11 लाख 62 हजार 619 फोटो युक्त मतदाताओं का नाम किया गया दर्ज
राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित किये जाने की जानकारी दी.
25 हजार 968 नये मतदाताओं की हुयी वृद्धि
…………..पुरुष मतदाताओं की संख्या–613865
………….महिला मतदाताओं की संख्या–548737
………….अन्य मतदाताओं की संख्या–17
खगड़िया. समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित किये जाने की जानकारी दी. पार्टी के पदाधिकारी को अंतिम वोटर लिस्ट दिया गया. बताया जाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव इसी मतदाता सूची के आधार पर होगा. मालूम हो कि विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद इस वर्ष पहली अगस्त को मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया गया था. जिसमें जिले में 11 लाख 36 हजार 651 मतदाता थे. वर्तमान में कुल 11 लाख 62 हजार 619 मतदाताओं का नाम अंतिम प्रकाशित निर्वाचक सूची में दर्ज किया गया है. इस प्रकार अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 25 हजार 968 नये मतदाओं की वृद्धि हुयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिला का लिंगानुपात 894 जबकि मतदाता अनुपात यानी इलेक्टोरल टू पापुलेशन 0.57 हैं. उन्होंने बताया कि एसआईआर अभियान के दौरान दिवंगत हो चुके. या कहीं और स्थानांतरित हो गए थे. उनका नाम हटाया गया. दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया के दौरान 25 हजार 968 पात्र नागरिकों ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए फॉर्म-6 जमा किया.
1372 मतदान केंद्रों पर होगा वोटिंग
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 1372 मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमें सर्वाधिक 387 मतदान केंद्र बेलदौर विधानसभा में बनाया गया है. बताया जाता है कि अलौली व खगड़िया में 305-305 मतदान केंद्रों पर मतदान होगी. जबकि परबत्ता में 375 मतदान केंद्रों परे मतदान होगी.
.विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या
विधानसभा—-पुरुष—–महिला——–अन्य————- कुलअलौली——139060—-26418———08————265486
खगड़िया—-137509—-122423——–01————259933बेलदौर——169744—-152600——–04————322348
परबत्ता——167552—-1472963——-04————314852कुल———613865—–548737——–17————1162619
…………….विधानसभा वार मतदान केंद्रों की संख्या
विधानसभा———मतदान केंद्र की संख्याअलौली————-305
खगड़िया———–305बेलदौर————-387
परबत्ता ————375कुल—————-1372
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
