इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज

चैंपियनशिप का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया

By RAJKISHORE SINGH | August 23, 2025 10:53 PM

बैडमिंटन टूर्नामेंट: अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स में आदिती ने हुमैरा दाऊद को 11-0 से हराया

खगड़िया. स्थानीय इंडोर हॉल में शनिवार को जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित जिला इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया. चैंपियनशिप का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन संघ के उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ सर्जन एवं हाटकेश फाउंडेशन बिहार के संरक्षक डॉ प्रेम कुमार ने किया. संघ के सचिव डॉ. एच प्रसाद ने बताया कि दो दिवसीय टूर्नामेंट में अंडर-11, अंडर-15 तथा अंडर-17 वर्गों में कुल 180 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया. अंडर-15 बॉयज सिंगल्स में उज्ज्वल कुमार (डीएवी) ने रतन राज (केन्द्रीय विद्यालय) को 11-7 से पराजित किया. आदरीक चौधरी (डीएवी) ने प्रियांशु कुमार (डीएवी) को 11-8 से हराया. आर्यन कुमार (होली गंगेज) ने मयंक कुमार (होली गंगेज) को 11-7 से हराया. आराध्या कुमार (डीएवी) ने शुभ आनंद (केंद्रीय विद्यालय) को 11-5 से मात दी. अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स में आदिती शर्मा (डीएवी) ने हुमैरा दाऊद (डीएवी) को 11-0 से पराजित किया. अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स में शांभवी वत्स (डीएवी) ने दिव्यांशी दिव्या (होली गंगेज) को 11-2 से हराया. अंडर-15 डबल्स में कुमार उमंग और आनंद कुमार (डीएवी) तथा उज्ज्वल कुमार और शुभम कुमार (डीएवी) ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर फाइनल में जगह बनाया.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर मिलेगा अवसर

बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बताया जाता है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. मुख्य अतिथि होली गंगेज स्कूल के प्रिंसिपल समरेश जालान, डीएवी स्कूल के शारीरिक शिक्षक जितेंद्र कुमार, गौरव कुमार ने भाग लिया. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार, संजीव प्रकाश, संयुक्त सचिव अमन सिंहा, रणधीर सिंह, सदस्य प्रेम कुमार, सदानंद प्रसाद, डॉ. जैनेन्द्र नाहर, डॉ. नागमणि, डॉ. कुमार दीपक, डॉ. राजीव रंजन, आईएमए सचिव डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. नरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, प्रशिक्षक मिलन रानी, रणवीर सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद थे. मैच में डीएवी स्कूल, होली गंगेज स्कूल, जेएनकेटी स्कूल, रोजवड स्कूल, केंद्रीय विद्यालय सहित कई विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है