अमनी में हुई किसानों की बैठक
इस बैठक का नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी धान का बीज का वितरण किया गया था
मानसी. प्रखंड के अमनी पंचायत भवन में बुधवार को नव जागृति संस्था द्वारा किसानों के बीच मक्का बीज वितरण एवं सदस्य बनने को लेकर बैठक आयोजित की गई. पटना से आए नव जागृति संस्था के सचिव जितेंद्र कुमार व कृषि वैज्ञानिक अनिल कुमार के द्वारा आने वाले रवि फसल की बुआई और रसायनिक खाद के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि आने वाले समय में चौथम और मानसी प्रखंड किसानों को निशुल्क पायोनियर बीज का वितरण किया जाएगा. इस बैठक का नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी धान का बीज का वितरण किया गया था. मानसी और चौथम में 24 सौ एकड़ में मक्का लगाने का लक्ष्य रखा गया है जो किसान मुफ्त में बीज लेना चाहेंगे वह अपना अपना रजिस्ट्रेशन करा ले. मौके पर मृत्युंजय कुमार सिंह, अमनी पंचायत से पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, बीरन सदा सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
