मक्का व केला उत्पादक किसानों को हुई है सर्वाधिक क्षति: सांसद

मक्का व केला उत्पादक किसानों को हुई है सर्वाधिक क्षति: सांसद

By RAJKISHORE SINGH | April 19, 2025 10:39 PM

खगड़िया. बे मौसम बारिश और आंधी से हुई फसल नुकसान को लेकर सांसद राजेश वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मुआवजा देने का अनुरोध किया है. सांसद ने पत्र में कहा है कि हाल में ही 11 तथा 17 अप्रैल को हुई आंधी व बारिश के कारण लोकसभा क्षेत्र के हसनपुर, सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया में फसलों का नुकसान हुआ है. अलौली, बेलदौर, परबत्ता में सबसे ज्यादा मक्का का उत्पादन होता है. परबत्ता में मुख्य रूप से केला का उत्पादन होता है. किसानों को नुकसान हुआ है. इस भीषण प्राकृतिक आपदा के कारण खेतों में गेंहू की फसलें बर्बाद हो गयी है. मक्के की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. लोकसभा क्षेत्र में केले का भी उत्पादन अत्यधिक होता है. जो पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. किसानों की आजीविका उसी पर निर्भर है, लेकिन बेमौसम बारिश, आंधी से क्षति हुई है, जिसका सर्वेक्षण कराने का अनुरोध है. सर्वेक्षण उपरांत ऐसे किसानों को मुआवजा देने की मांग की. सांसद ने कहा कि किसानों के ऊपर ऋण का बोझ रहता है. उससे भी राहत देने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक जनता खेती पर ही निर्भर है. इस परिस्थिति में इस प्राकृतिक आपदा ने लोकसभा के किसानों के समक्ष जीविकोपार्जन का एक बहुत ही बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. सांसद ने बिहार के कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा को भी इस आपदा से हुए नुकसान के लिए पत्राचार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है