पहले मौसम तो अब खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान
पहले मौसम तो अब खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान
गोगरी. किसानों को पहले मौसम की मार झेलनी पड़ी. अब यूरिया अधिक दाम पर खरीदनी पड़ रही है. दुकानों में यूरिया 350 से 400 रुपये प्रति पैकेट बेची जा रही है, जबकि सरकारी दर 266 रुपये प्रति पैकेट निश्चित है. हद तो यह है कि शिकायत के बाद भी कृषि विभाग कलाबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. हद तो यह है कि आवंटन नहीं होने के कारण शहर के टावर चौक, रोड नंबर 14 स्थित कई दुकान बंद है. खुदरा दुकानों में अधिक दाम पर खाद बिकने के कारण किसानों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. किसान कुर्मी टोला जमालपुर निवासी अजय मंडल, सकलदेव सिंह, रणजीत सिंह, राजकुमार रजक आदि ने बताया कि दुकानदार यूरिया के साथ ही अन्य प्रोडक्ट लेने का दबाव देते हैं. द कहते हैं अधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोगरी ने बताया कि यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. अभी स्टॉक में यूरिया उपलब्ध है. बारिश होने पर खाद की मांग बढ़ने लगी है. खाद की कमी होने नहीं दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
