चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों ने बताया कि रात में मरीज को अन्य जगह ले जाने में असर्मथता जतायी.

By RAJKISHORE SINGH | April 14, 2025 10:15 PM

खगड़िया. सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी के लापरवाही के कारण एक नवजात की मौत हो गयी. परिजनों ने सोमवार की सुबह अस्पताल में हंगामा किया. सदर प्रखंड के रसौंक पंचायत निवासी मो. गुलाब ने बताया कि वह अपनी पत्नी को रविवार को सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया था. लेकिन, स्वास्थ्य कर्मी द्वारा किसी भी प्रकार का इलाज नहीं किया जा रहा था. पूरे दिन मरीज की स्थिति सही रही. लेकिन, रात में मरीज को रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि रात में मरीज को अन्य जगह ले जाने में असर्मथता जतायी. स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला की स्थिति गंभीर बतायी. मजबूरन मरीज के परिजन गर्भवती महिला को एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया. जहां प्रसव के बाद मृत बच्ची ने जन्म लिया. जिसके बाद वे लोग मृत नवजात को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. काफी मशक्कत के बाद मृतक नवजात को लेकर परिजन वापस घर चले गए. इधर, सदर अस्पताल के प्रबंधक प्रणव कुमार ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर हो गयी थी. चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया. लेकिन, इलाज के दौरान मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है