दिव्यांग जन कल्याण समिति ने पेंशन बढ़ाये जाने पर जताया हर्ष

दिव्यांग जन कल्याण समिति ने पेंशन बढ़ाये जाने पर जताया हर्ष

By RAJKISHORE SINGH | August 18, 2025 10:03 PM

गोगरी. दिव्यांगजन कल्याण समिति के सदस्यों की बैठक रजिस्ट्री मोड़ स्थित दुर्गा स्थान के प्रांगण में सोमवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता दिव्यांगजन कल्याण समिति के प्रदेश संयुक्त सचिव सह जिलाध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार की दिशा में सरकार को पहल करना चाहिए. क्योंकि बहुत से दिव्यांगजन ऊंची से ऊंची शिक्षा को प्राप्त करने के साथ-साथ कई प्रकार के डिप्लोमा धारी भी हैं. इसके बावजूद उन्हें रोजगार मुहैया करने में अभी तक सरकार विफल रही है. वहीं 11 सौ रुपये पेंशन हो जाने से तमाम दिव्यांगजनों ने सरकार के इस कार्य की प्रशंसा की. संघ के सदस्यों ने दिव्यांग आयोग के गठन की मांग सरकार से की. मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, सुजीत कुमार, रामदेव कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष संदीप पटेल, बृजेश कुमार, अंसाद आलम, रणवीर कुमार, रणवीर कुमार यादव, अच्छे लाल, प्रमोद चौरसिया, सुरेश मंडल, दिलीप पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है